MGNREGA Pashu Shed Yojana: सरकार द्वारा पशुपालन करने वाले किसानों को पशुओं के लिए पशु शेड के निर्माण में आर्थिक मदद प्रदान करने के उद्देश्य से मनरेगा पशु शेड योजना को शुरू किया गया है। इसके तहत सरकार किसानों को पशु शेड के निर्माण हेतु आर्थिक राशि का भुगतान करेगी। इस योजना के अंतर्गत अधिकतम 1,60,000 रुपए की आर्थिक मदद पशुपालक किसान प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आप पशुपालन का व्यवसाय करते हैं और अपने पशुओं के लिए पशु शेड निर्माण करवाने का विचार कर रहे हैं, तो आप सरकार द्वारा चलाई जा रही मनरेगा पशु शेड योजना के तहत आवेदन करके आर्थिक मदद प्राप्त कर सकते हैं। इस आर्टिकल में आगे हम आपको मनरेगा पशु शेड योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया, लगने वाले जरूरी दस्तावेज और निर्धारित पात्रता की जानकारी देने वाले हैं।
MGNREGA Pashu Shed Yojana 2025
पशुपालन के व्यवसाय शुरू करने वाले किसानों के पास पशुओं के रहने के लिए जरूरी व्यवस्था होनी अनिवार्य है। पशुपालक किसान द्वारा पशुओं के लिए पशु शेड निर्माण कराए जाते हैं, लेकिन इस निर्माण कार्य में अत्यधिक खर्च होने के कारण किसान आर्थिक समस्या से परेशान हो जाते हैं। इसी कारण अब सरकार ने मनरेगा पशु शेड योजना को शुरू किया है, जिसके तहत किसानों को पशु शेड निर्माण के लिए आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी।
सरकार द्वारा शुरू की गई मनरेगा पशु शेड योजना के अंतर्गत किसानों को पशुपालन के लिए पशु शेड के निर्माण हेतु आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत तीन पशुओं पर किसानों को 70,000 रुपए से लेकर 80,000 रुपए की आर्थिक मदद मिलेगी। तीन से अधिक पशु होने पर 1,60,000 रुपए तक की आर्थिक राशि का भुगतान किया जाएगा।
मनरेगा पशु शेड योजना के लिए जरूरी पात्रता
यदि आप इस योजना के तहत आवेदन फार्म जमा करके पशु शेड निर्माण की आर्थिक राशि प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको निम्न पात्रता का पालन करना होगा।
- केवल भारत के मूल निवासी पशुपालक किसान इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।
- इस योजना के अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु वाले किसान आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन करने वाले किसान के पास कम से कम तीन पशु उपलब्ध होने चाहिए।
- आवेदन करने वाले किसान के पास पशु शेड निर्माण करने के लिए जरूरी जगह उपलब्ध होनी चाहिए।
- आवेदन करने वाले किसान के पास सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।
किसानों की फसल हानि की भरपाई करेगी सरकार, शुरू हुई पीएम फसल बीमा योजना
मनरेगा पशु शेड योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
यदि आप सरकार द्वारा शुरू की गई मनरेगा पशु शेड योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके पास निम्न दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए।
- आधार कार्ड
- वोटर कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- भूमि संबंधी दस्तावेज
- पशुपालन प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
सोलर पैनल लगवाने पर मिलेगी 50% से 60% की सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन
मनरेगा पशु शेड योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
सरकार द्वारा शुरू की गई मनरेगा पशु शेड योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा किया जा सकता है। इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा।
- इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको मनरेगा पशु शेड योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको आवेदन लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक कर दीजिए।
- अब आपके सामने मनरेगा पशु शेड योजना का आवेदन फार्म खुल जाएगा।
- इस आवेदन फार्म में मांगी जा रही सभी जरूरी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
- लगने वाले सभी जरूरी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
- आखिर में सबमिट बटन पर क्लिक करके आप मनरेगा पशु शेड योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं।
सफलतापूर्वक आवेदन फार्म जमा हो जाने के बाद, सरकार द्वारा आवेदन करने वाले किसान की जांच की जाएगी। सभी जरूरी पात्रता का पालन करने वाले किसान इस योजना के तहत सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली आर्थिक मदद प्राप्त कर सकते हैं और अपने पशुओं के लिए मनरेगा पशु शेड योजना के तहत प्राप्त राशि के माध्यम से पशु शेड का निर्माण करवा सकते हैं।