Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana 2025: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों के लिए अनेक योजनाएं संचालित की गई हैं। इन योजनाओं के जरिए राज्य की बेटियां लाभ प्राप्त कर रही हैं। इसी कड़ी में, आज हम आपके लिए राज्य सरकार द्वारा बेटियों के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के बारे में जानकारी देने वाले हैं। इस योजना के माध्यम से बेटियां विवाह के लिए ₹51000 की आर्थिक मदद प्राप्त कर सकती हैं।

यदि आप मध्य प्रदेश की मूल निवासी बेटी हैं और राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आवेदन फॉर्म जमा करना चाहती हैं, तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें। आज हम आपको मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया, लगने वाले जरूरी दस्तावेज, एवं इस योजना हेतु सरकार द्वारा निर्धारित की गई सभी जरूरी पात्रताओं की जानकारी देने वाले हैं।
Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana 2025
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना के अंतर्गत, राज्य सरकार बेटियों को सामूहिक विवाह के दौरान ₹51000 की राशि प्रदान करती है। इस राशि का इस्तेमाल बेटी के माता-पिता अपनी बेटी के विवाह को निर्विघ्न संपन्न करने में कर सकते हैं। सरकार द्वारा आवेदन फॉर्म जमा करने वाली बेटी के बैंक खाते में इस राशि का भुगतान किया जाता है।
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा हर वर्ष सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिस दौरान मध्य प्रदेश सरकार सभी धर्म की बेटियों के विवाह करवाती है और विवाह उपरांत, सरकार द्वारा बेटियों को 51000 की राशि का भुगतान किया जाता है।
Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana Eligibility
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लिए कुछ जरूरी पात्रताएं निर्धारित की गई हैं। इस योजना में केवल गरीब परिवार की बेटियों को ही लाभान्वित किया जाएगा।
- मध्य प्रदेश कन्या विवाह योजना के अंतर्गत केवल राज्य की मूल निवासी बेटियां आवेदन फॉर्म जमा कर सकती हैं।
- इस योजना में आवेदन फॉर्म जमा करने वाली बेटी की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदन फॉर्म जमा करने वाला परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहा हो।
- इस योजना के तहत बेटी के पास बैंक खाता होना चाहिए।
- मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में तलाकशुदा एवं विधवा महिलाएं पुन: विवाह कर सकती हैं।
पशु शेड बनाने के लिए सरकार देगी 1,60,000 रुपए की सब्सिडी, यहां करें आवेदन
Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana Required Documents
इस योजना हेतु आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार हैं।
- आधार कार्ड
- वोटर कार्ड
- बैंक पासबुक
- मूलनिवासी प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लिए आवेदन कैसे करे
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन फॉर्म जमा किए जाते हैं। यदि आप इस योजना में ऑफलाइन आवेदन फॉर्म जमा करना चाहते हैं, तो आप अपने क्षेत्र के जनपद कार्यालय जा सकते हैं और वहां से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, यदि आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करना होगा:
- सबसे पहले, आपको मध्य प्रदेश विवाह पोर्टल पर जाना होगा।
- यहां आपको होम पेज पर रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करना होगा।
- सबसे पहले, आपको इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
- अब आपको इस वेबसाइट में लॉगिन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
- दिखाई दे रहे मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना आवेदन बटन पर क्लिक करें।
- आवेदन फॉर्म में मांगी जा रही सभी जरूरी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।
- आवश्यक दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड बटन पर क्लिक करके अपलोड कर दें।
- आखिर में, सबमिट बटन पर क्लिक करके मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के आवेदन फॉर्म को जमा कर दें।
इस प्रकार, आप मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत अपनी बेटी का आवेदन जमा कर सकते हैं और राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली 51000 की आर्थिक सहायता राशि प्राप्त कर सकते हैं।